
0 Bookmarks 88 Reads0 Likes
उल्फ़त का अंजाम बुरा है
दाना अच्छा दाम बुरा है
शैख़ अच्छे हैं और बुरे हम
बद अच्छा बदनाम बुरा है
शैख़ के मुँह में पंद-ओ-नसीहत
मय अच्छी है जाम बुरा है
इस दुनिया में अक्सर देखा
जुर्म अच्छा इल्ज़ाम बुरा है
हिर्स की बातें करने वालो
इस शय का अंजाम बुरा है
अहद-ए-वफ़ा पर मरने वालो
मत करना ये काम बुरा है
वस्ल का वा'दा कर के बोले
अब कहिए पैग़ाम बुरा है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments