निगाह-ए-क़हर होगी या मोहब्बत की नज़र होगी's image
2 min read

निगाह-ए-क़हर होगी या मोहब्बत की नज़र होगी

Bismil AzimabadiBismil Azimabadi
0 Bookmarks 190 Reads0 Likes

निगाह-ए-क़हर होगी या मोहब्बत की नज़र होगी

मज़ा दे जाएगी दिल से अगर ऐ सीम-बर होगी

तुम्हें जल्दी है क्या जाना अभी तो रात बाक़ी है

न घबराओ ज़रा ठहरो कोई दम में सहर होगी

अभी से सारे आलम में तो इक अंधेर बरपा है

न जाने क्या ग़ज़ब ढाएगी जब ये ता-कमर होगी

न लाएगी तो क्या बेचैन भी उन को न कर देगी

हमारी आह क्या कम-बख़्त इतनी बे-असर होगी

हम उस को देख लेंगे और वो हम को न देखेगी

निगाह-ए-यार क्या महफ़िल में इतनी बे-ख़बर होगी

चला जाता तो हूँ मैं बहरूप बन कर उन की महफ़िल में

कहूँगा क्या रसाई गर कहीं मुँह देख कर होगी

निगाह-ए-लुत्फ़ से देखेगा मुझ को इक जहाँ तो क्या

अगर तुम देख लोगे मेरी क़िस्मत अर्श पर होगी

असीरी में भी याद-ए-गुल करेगी इस तरह बुलबुल

क़फ़स के दर पे सर होगा, सु-ए-गुलशन नज़र होगी

जो बे-जुर्मी पे भी 'बिस्मिल' को तुम ने कर दिया बिस्मिल

बताओगे भला क्या हश्र में पुर्सिश अगर होगी

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts