शराब-ए-शौक़ सें सरशार हैं हम's image
1 min read

शराब-ए-शौक़ सें सरशार हैं हम

Wali Muhammad WaliWali Muhammad Wali
0 Bookmarks 76 Reads0 Likes

शराब-ए-शौक़ सें सरशार हैं हम

कभू बे-ख़ुद कभू हुशियार हैं हम

दो-रंगी सूँ तिरी ऐ सर्व-ए-रा'ना

कभू राज़ी कभू बेज़ार हैं हम

तिरे तस्ख़ीर करने में सिरीजन

कभी नादाँ कभी अय्यार हैं हम

सनम तेरे नयन की आरज़ू में

कभू सालिम कभी बीमार हैं हम

'वली' वस्ल-ओ-जुदाई सूँ सजन की

कभू सहरा कभू गुलज़ार हैं हम

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts