
0 Bookmarks 80 Reads0 Likes
और वाइज़ के साथ मिल ले शैख़
खोल आपस के बीच किल्ले शैख़
तीर सा क़द कमान कर अपना
खींच फ़ाक़ों के बीच चिल्ले शैख़
छोड़ तस्बीह हज़ार दानों की
हाथ में अपने एक दिल ले शैख़
भूँक मत ग़ैर पर न कर हमला
मर्द है नफ़स पर तो पिल ले शैख़
ख़ाल-ए-ख़ूबाँ सीं तुझ कूँ क्या निस्बत
बस हैं बकरे के तुझ को तिल्ले शैख़
उस से संगीं-दिलाँ का शौक़ न कर
मत तू सीने पे अपने सिल ले शैख़
छोड़ दे ज़ोहद-ए-ख़ुश्क ये प्याला
ख़ुश हो कर 'आबरू' से मिल ले शैख़
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments