ग़म के पैहम's image
1 min read

ग़म के पैहम

Sarvesh ChandausiSarvesh Chandausi
0 Bookmarks 85 Reads0 Likes
ग़म के पैहम बारिशों से हर ख़ुशी ख़तरे में है। सच तो ये है आदमी की ज़िन्दगी ख़तरे में है।। धूप की शिद्दत से डर कर बोला, कुहरे से धुआँ। ऐ मेरे भाई! अब अपनी दोस्ती ख़तरे में है।। शहर की सड़कों को चौड़ी और करने के सबब। मेरे पुरखों की बनाई झोंपड़ी ख़तरे में है।। घर के घर जिसने उजाड़े, खेतियाँ बर्बाद कीं। कहर बरपा करने वाली वो नदी ख़तरे में है।। देख कर गुड़िया मिरी बच्ची की आँखों में चमक। पैदा करने वाले मेरी मु़फलिसी ख़तरे में है।। झूठ के कजजाक हर इक गाम पर मौजूद हैं।। साथियों! सच्चाइयों की पालकी ख़तरे में है।। अहदे-हाजिर पर करूँगा तब्सिरा बेलौस मैं। जिसमें ऐ 'सर्वेश' सच्ची शायरी ख़तरे में है।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts