
0 Bookmarks 68 Reads0 Likes
मुहब्बत और वफ़ा की किस क़दर तौहीन की तूने
ग़ुनहगारी यह मासूमी के बदली मोल ली तूने
चन्दा का दिल टूट गया रोने लगे हैं सितारे
धरती का सीना काँप रहा है देख के ज़ुल्म तुम्हारे
झूठे प्यार का जाल बिछाया
भोला था पंछी जाल में आया
धोखेबाज़ ये मद के भरे यह ज़ालिम नयन तुम्हारे
चन्दा का दिल टूट ...
माथे पे ज़ुल्म की बिन्दिया लगाई
हाथों में ख़ून की मेंहदी लगाई
तेरी पायलिया की छम-छम में क्या-क्या पाप पुकारे
चन्दा का दिल टूट ...
जब तुझे दुनिया में लाया होगा
भगवान भी पछताया होगा
नेकी कभी न भूल के आई ज़ालिम तेरे द्वारे
चन्दा का दिल टूट ...
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments