बज़्म में ज़िक्र मिरा लब पे वो लाए तो सही's image
2 min read

बज़्म में ज़िक्र मिरा लब पे वो लाए तो सही

Muhammad Ibrahim ZauqMuhammad Ibrahim Zauq
0 Bookmarks 297 Reads0 Likes

बज़्म में ज़िक्र मिरा लब पे वो लाए तो सही

वहीं मालूम करूँ होंट हिलाए तो सही

संग पर संग हर इक कूचे में खाए तो सही

पर बला से तिरे दीवाने खाए तो सही

गो जनाज़े पे नहीं क़ब्र पे आए वो मिरी

शिकवा क्या कीजे ग़नीमत है कि आए तो सही

क्यूँकि दीवार पे चढ़ जाऊँ कोई कहता है

पाँव काटूँगा अँगूठा वो जमाए तो सही

पारा-ए-मुसहफ़-ए-दिल थे तिरे कूचे में पड़े

आते पाँव के तले शुक्र कि पाए तो सही

साफ़ बे-पर्दा नहीं होता वो ग़ुर्फ़ा में न हो

रौज़न-ए-दर से कभी आँख लड़ाए तो सही

गह बढ़ाता है गहे मह को घटाता है फ़लक

पर शब-ए-हिज्र को हम देखें घटाए तो सही

करूँ इक नाले से मैं हश्र में बरपा सौ हश्र

शोर-ए-महशर मुझे सोते से जगाए तो सही

गिर पड़े थे कई उस कूचे में दिल के टुकड़े

आते पाँव के तले शुक्र कि पाए तो सही

थे तुम्हीं निकले जो उस दाम-ए-बला से ऐ 'ज़ौक़'

वर्ना थे पेच में उस ज़ुल्फ़ के आए तो सही

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts