हम को जुनूँ क्या सिखलाते हो हम थे परेशाँ तुम से ज़ियादा's image
2 min read

हम को जुनूँ क्या सिखलाते हो हम थे परेशाँ तुम से ज़ियादा

Majrooh SultanpuriMajrooh Sultanpuri
0 Bookmarks 223 Reads0 Likes

हम को जुनूँ क्या सिखलाते हो हम थे परेशाँ तुम से ज़ियादा

चाक किए हैं हम ने अज़ीज़ो चार गरेबाँ तुम से ज़ियादा

चाक-ए-जिगर मोहताज-ए-रफ़ू है आज तो दामन सर्फ़-ए-लहू है

इक मौसम था हम को रहा है शौक़-ए-बहाराँ तुम से ज़ियादा

अहद-ए-वफ़ा यारों से निभाएँ नाज़-ए-हरीफ़ाँ हँस के उठाएँ

जब हमें अरमाँ तुम से सिवा था अब हैं पशेमाँ तुम से ज़ियादा

हम भी हमेशा क़त्ल हुए और तुम ने भी देखा दूर से लेकिन

ये समझना हम को हुआ है जान का नुक़साँ तुम से ज़ियादा

जाओ तुम अपने बाम की ख़ातिर सारी लवें शम्ओं की कतर लो

ज़ख़्म के मेहर-ओ-माह सलामत जश्न-ए-चराग़ाँ तुम से ज़ियादा

देख के उलझन ज़ुल्फ़-ए-दोता की कैसे उलझ पड़ते हैं हवा से

हम से सीखो हम को है यारो फ़िक्र-ए-निगाराँ तुम से ज़ियादा

ज़ंजीर दीवार ही देखी तुम ने तो 'मजरूह' मगर हम

कूचा कूचा देख रहे हैं आलम-ए-ज़िंदाँ तुम से ज़ियादा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts