टपकती पेड़ से कांव-कांव छापती है's image
1 min read

टपकती पेड़ से कांव-कांव छापती है

Hemant SheshHemant Shesh
0 Bookmarks 81 Reads0 Likes

टपकती पेड़ से कांव-कांव छापती है

आकृति कौवे की
दिमाग के खाली कागज पर
मुझे किस तरह जानता होगा कौआ
नहीं जानता मैं
उस बिचारे का दोष नहीं, मेरी भाषा का है

जो उसे 'कौआ' जान कर सन्तुष्ट है
वहीं से शुरू होता है मेरा असंतोष
जहां लगता है - मुझे क्या पता सामान्य कौए की आकृति में
वह क्या है कठिनतम
सरलतम शब्द में भाषा कह देती है जिसे 'कौआ' !

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts