श्रृंखला's image
Share2 Bookmarks 138 Reads2 Likes

बोलियों में मृदुलता की मात्रा,

उत्तर से दक्षिण की अनूठी यात्रा,

उत्तर की भाषाओं में संस्कृत विद्यमान,

द्रविड़ भाषाओं जैसी प्राचीनता समान,

तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम,

विभिन्नता में समन्वय का सुखद सा आलम!

कश्मीरी,उर्दू,डोगरी व पंजाबी अत्यंत मिलनसार,

आधुनिक आर्य भाषाओं का भी हुआ विस्तार,

जैसे मणिपुरी,बोडो,असमीस और संथाली;

वहीं मैथिली,नेपाली,उड़िया और बंगाली,

भर देंती मिठास से रिक्त स्थान हर खाली!

उत्तरीय भाग से पूर्वोत्तर तक हुआ सफर,

पश्चिम भारतीय भाषाओं का भी अद्भुत असर,

जैसे सिंधी,कोंकणी,मराठी और गुजराती,

अनेकता में भी भाषाएं सर्वदा एकता दर्शाती,

हिंदी एवं संस्कृत की भी घनिष्ठता पुरातन,

बतलाती सर्वोच्च सत्य जो था सनातन।।



- यती



भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल २२ भारतीय भाषाओं को इस पद्य में शामिल किया गया हैं, इनके अतिरिक्त भी कईयों भाषाएं व बोलियां भारत में मौजूद हैं तथा प्रचलित भी हैं।





बढ़ें समाज में एकता, सर्वदा बरकरार रहे अमन!

सभी भाषाओं तथा बोलियों को कोटि-कोटि नमन!




❤️






No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts