अवलोकन ✨'s image
Share4 Bookmarks 445 Reads9 Likes

जैसे कवि का भावनाओं को बुनना,

लेखक का कल्पना से कहानी में रंग भरना!

अभिनेता का किसी किरदार को चुनना,

संगीतकार का अपनी खास धुन को सुनना!

कलाकारों का हृदय होता गहन व मुलायम,

शंका की त्रुटि न हो उनके भीतर कभी कायम!

उनका अनुभूतियों पर स्वस्थ मन से सोचना,

तथा जीवन में नवीन आयामों को खोजना!

खुदकी जिज्ञासा को तनिक टटोलना,

भीतर पनप रही हर परत को खोलना!

जैसे घनिष्ठता में संवेदना अत्यंत ज़रूरी,

वैसे ही आलोचनाओं से बढ़ती नहीं दूरी!

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts