
Share0 Bookmarks 52 Reads1 Likes
की ममता के आंचल से बंधे हैं हम
जो वो छुटा तो टूट जाएंगे हम
दूर होके भी दिल धड़कता है उनका मेरे सीने में
जो माँ रूठ गई तो
मर जाएंगे हम,
माँ की हाथो की रोटी जो देती है सूकुन
उसके आगे जन्नत भी फिका पड जाएगी कम
माँ के बगल में बैठ के बाते करना
ऐसा लगता जैसा पूरी दुनिया हमारी,
माँ के कदमो में हम
वो माँ, जान है हमारी
उसके जिगर के टुकड़े है हम
उस पर आंच आने से पहले मुझसे टकरा के जाएंगे
जिसको कहते हैं भगवान हम
मां की विन्नते मिन्नते सेवा करेंगे,
मरते दम तक
आंखों से तेरी आंसू एक बुंद भी ना टपकने देंगे
जब तक जिंदा है हम
की माँ तुमसे सची महोब्बत करते हैं हम
जो साथ छूटा तेरा तो मर जाएंगे हम ❤️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments