
Share0 Bookmarks 125 Reads1 Likes
ये बैचनी ये तलब ये आशिकी
कभी उतर न सकेगा मेरे सर से
इसलिए मैं वादा करता हूं
मैं तुम्हें भूल जाऊंगा
ये दोस्ती ये मोहब्बत ये प्यार
सब छलावा है एक उमर से
मैं वादा करता हु
मैं तुमसे जुदा हो जाऊंगा
ये झूठ है की मैं लिखता हूं
मैं कभी अच्छा लिखता ही नहीं
एक तूने कहा था खुद पे गजल लिखे को
और मैं हूं की एक विशाल कृतिकार भी न बन सकी
इसलिए मैं वादा करता हूं
मैं तुम्हें भूल जाऊंगा
ये सच है की मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता
पर सच तो ये भी है की मैं तुम्हे पा नही सकता
तुम्हे रोज रोज तंग करना हमें भी अच्छा नहीं लगता
न जाने तुम झेल कैसे लेते हो जाना
इसलिए मैं वादा करता हूं मैं तुमसे जुदा हो जाऊंगा
मैं वादा करता हूं मैं तुम्हें भूल जाऊंगा
नाम - विशु किंग
✍️#shayarvishuking
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments