
Share1 Bookmarks 158 Reads1 Likes
कुछ याद हमारी भी कर लो,
कुछ बात हमारी भी कर लो,
जीवन के चलते राहों में,
कुछ दर्द हमारी भी भर लो।
कुछ गान हमारी भी कर लो,
कुछ दुःख हमारी भी रख लो,
सिंधु लहरियों के जल को,
कुछ आपस मे भर कर रख लो।
कुछ भाव हमारी भी सून लो,
कुछ मर्म हमारी भी सह लो,
जीवन कलना के रथ को,
कुछ डोर हमारी भी भर लो।
कुछ व्याधि हमारी भी हर लो,
कुछ अभिशाप हमारी कम कर लो,
मधुमय जीवन की कड़ीयों से,
कुछ जाति हमारी भी भर लो।
कुछ पेज हमारी भी पढ़ लो,
कुछ साथ हमारी भी रख लो,
अवसाद भरे इस जीवन मे,
कुछ मनन हमारी भी कर लो।
#कुछयादहमारीभीकरलो , #विशालसिंहमौर्य
~ "विशाल सिंह मौर्य "
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments