
Share0 Bookmarks 22 Reads0 Likes
जैसे कायरता दिखाने वाला राजा कहलाने लायक नहीं होता, ठीक वैसे ही नाजायज क्रूरता दिखाने वाला जानवर भी मेरी समझ से राजा कहलाने लायक नहीं है। मैं मानता हूं शेर को अपना पेट भरने के लिए शिकार करना ही होगा; फिर भी हर किसी के लिए राजा का तमगा देने की जरूरत क्या है? मेरी नज़र मैं भेड़-बकरी, सियार, भेड़िया या शेर में कोई भी राजा बनने लायक नहीं है।
हालांकि भैंस भी जंगल की राजा नहीं बन पाएगी। लेकिन जिस तरह वह अपने दूध से अद्भुत क्षमताओं के मालिक इन्सान के पोषण की क्षमता रखती है; और अपने झुण्ड की दूसरी भैंसों की रक्षा के लिए शेर-चीतों का डट कर मुकाबला करती है; भैंस राजसी परिवार के सदस्य की तरह सम्मान की हकदार है।
#शेर_राजा_नहीं_होता
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments