
Share0 Bookmarks 58 Reads0 Likes
धरती पर जब जब बढ़े
अपराध और अनाचार
तब तब मानवीय मूल्य
हुए एकदम से तार तार
पीड़ा हरण को अवतरित
हुए खुद जगत के आधार
नए विकल्प देकर उन्होंने
किया मानवता का उद्धार
विधि के नियम तोड़ सके
कोई इतना नहीं बलवान
बात अलग यह किसी को
हो खुद पर बड़ा अभिमान
जब रावण, कंस, बालि का
अभिमान हो गया चूर चूर
फिर कहां मायने रखता है
साधारण मनुष्य का गुरूर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments