वो गर्मियों की छुट्टियां's image
Poetry2 min read

वो गर्मियों की छुट्टियां

तुषार "बिहारी"तुषार "बिहारी" April 30, 2022
Share0 Bookmarks 49530 Reads0 Likes
सितम ढहाती ये गर्मी, कहर बरसाती ये गर्मी,
अपने उच्च ताप से, सबको झुलसाती ये गर्मी ।

कहां गई वो गर्मियां, जिसमें बचपन खेला करता था,
गर्मियों की छुट्टियों का आनंद, उसी गर्मी में मिला करता था ।
बीत गया वो दौर, याद आती है सिर्फ यादें,
जब सुबह होते ही बच्चों का, काफिला निकला करता था ।

अब कहां वो गर्मियों की छुट्टियां, अब कहां वो गलियों में चहल पहल,
जब बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट, गलियों में हुआ करता था ।

थक कर पसीनों से लतपत हम, जब घर आते थे, तो माँ डांटा करती थी,
अपने कोमल आंचल से, हमारे पसीनोंं को पोंछा करती थी ।

पापा से करूंगी शिकायत, ऐसा वो कहती थी, 
लेकिन उनके सामने आते ही, वो कुछ भी ना कहती थी ।

इस बात का फिर से हम, फायदा उठाया करते थे,
थामे हाथ में बल्ला- बॉल, फिर से खेलने जाया करते थे ।

अब वो नालें कहां, जिसमें बॉल गिरा करती थी,
फिर से वही गंदी ब

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts