
नारी को समझने के लिए सबसे पहले हमें नारी शब्द को समझना पड़ेगा, नारी का मुख्य रूप से मतलब शक्ति और त्याग से है, हम आज बेशक वर्तमान और आधुनिक युग में क्यों ही ना हो लेकिन हमें बीते हुए कल या युग को नहीं भूलना चाहिए जहां से हमें नारी का असल मायनों में अर्थ मिला है।
हम बात करते है हजारों वर्ष पूर्व युग की जिस युग में सर्वप्रथम नारी को आदिशक्ति के रूप से जानना प्रारम्भ हुआ, वही आदिशक्ति जो तीनों लोको में पूजनीय एवं वंदनीय है जिन्हें हम कई नामों से पूजते है माँ दुर्गा, माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी अन्य कई ऐसी देवियाँ जिन्होंने दुष्टों का संहार किया और नारी जाति को आदिशक्ति की परिभाषा हर युग को प्रदान की है ।
अब हम बात करते है उस त्रेता युग की जिस युग में माता सीता ने नारी शक्ति को और सशक्त किया जिन्होंने पूरी दुनिया को सिखाया की अगर नारी चाहे तो बिना किसी सहायता के किसी भी परिस्थितियों से लड़ना जानती है यह उन्होंने हमें अपने पूरे जीवन काल में सिखाया, कैसे उन्होंने सिर्फ एक तिनके में अपनी संपूर्ण शक्ति का प्रदर्शन किया था जिसके फलस्वरूप रावण उन्हें छूना तो दूर उन्हें देखने में भी संकोच करता था, यह एक नारी के संपूर्ण समर्पण और विश्वास की शक्ति थी जिसके कारण प्रभु श्री राम को युद्ध में अदृश्य और दिव्य सहायता प्राप्त हुई थी ।
अब हम आते है उस युग से थोड़ा आगे द्वापर युग जहां कई महत्वपूर्ण घटना घटी, जिसने नारी शक्ति को सशक्त से सशक्त बनाया, यह जीवन गाथा द्रौपदी जैसी सशक्त नारी की है कैसे उन्होंने अपने पूरे जीवन में इतने अपमान सहने के बाद भी अपना संयम नहीं खोया और उन सभी अधर्मियों का सामना वैसे ही किया जैसे एक नारी को करना चाहिए । उनके जीवन में संपूर्ण समर्पण, विश्वास और मुख्य रूप से त्याग था । धर्म की स्थापना और समस्त नारी जाति को न्याय दिलवाने के लिए उन्होंने अपने जीवन में कितने विष भरे घूंट शांति, धेर्य और विश्वास से पिए ताकि समस्त ब्रह्माण्ड को वो एक नारी शक्ति का उदाहरण दे सके ।
अब हम अपने इस युग की बात करते है इस युग में हमें कई ऐसी नारी शक्ति का उदाहरण मिला जिनकी वजह से हमारा देश प्रति पल अग्रसर हुआ और सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बना है जैसे: रानी लक्ष्मीबाई (झाँसी की रानी), सरोजिनी नायडू, सावित्री बाई फुले, सुचेता कृपलानी, कल्पना चावला, किरन बेदी, प्रतिभा पाटिल, मैरी कोम आदि ऐसी कई नारी शक्तियां जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में सर्वदा नारी जाति को प्रेरणा दी और हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में उज्ज्वल किया । हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी कई नारी शक्तियां हमारे देश को ऐसे ही आगे ले जाएंगी ।
निष्कर्ष: हर युग में बेशक नारी शक्ति के नाम अलग अलग क्यों ना हो लेकिन उनका सहयोग हर युग में सर्वोपरि रहा है, नारी जाति सशक्तीकरण के बिना कोई भी देश उन्नति नहीं कर सकता और ना ही आगे बढ सकता है ।
तुषार “बिहारी”
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments