प्रतिभा's image
Share0 Bookmarks 61 Reads1 Likes
दृष्टान्त पुरूषों का लो, या महिलाओ का, 
सफर दोनो ने तय किया, जमीन से ऊंचाई का, 
सीखने के लिए दोनो का उदाहरण काफ़ी हैं, 
खुद नया उदाहरण बनना,  बस तुम्हारा बाकी है, 
पुरुष हों या महिला, सफल व्यक्तियो के नाम कई,  
झांक कर खुद में देखो, दूसरा तुम सा भी नहीं, 
दूसरे के जैसा नहीं, तुम खुद जैसा बनो ना, 
कोई तुम सा बनना चाहे, कुछ ऐसा करो ना, 
रच दो खुद को, एक रचनाकार बनकर,  
रहो तुम वही, बस प्रतिभा उभरे निखरकर,  
निखरने का काम,  तुमने खुद में करना हैं, 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts