नियति-चक्र's image
Share0 Bookmarks 48897 Reads0 Likes

जाते जाते दो हजार बाइस, कुछ ऐसे घाव दे गया,

जिनको भरने में ना जाने,आगे कितने साल लगेंगे।

अन्तर्मन घायल अन्दर तक, दिल में दहक रहे अंगारे,

सूखे हुए आंसुओं के,अनसुलझे सभी सवाल लगेंगे।।


बीस और इक्कीस, महामारी के साए में बीते थे,

सभी घरों में बन्द,श्राप कुदरत का अतिशय झेल रहे थे।

स्वजनो से रह दूर, मौत की दहशत में कटता था हर पल,

सेवाकर्मी, धर्म निभाते हुए, जान पर खेल रहे थे।।


लाखों हुए हताहत,सहस्रों घर बर्बाद हुए,पर फिर भी,

जन मानस ने उम्मीद,हौसला और विश्वास नहीं छोड़ा था

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts