सैनिकों को नमन's image
Army DayPoetry1 min read

सैनिकों को नमन

SURYA PRAKASHSURYA PRAKASH March 7, 2023
Share0 Bookmarks 47842 Reads1 Likes

वे वहाँ पर देश की दीवार बनकर के खड़े हैं ।

दुश्मनों को क्या पता है, वीर पर्वत से अड़े हैं।

जो कोई हथियार की धमकी दिया करते हैं हमको ,

सैनिकों के हौंसले हथियार से उनके बड़े हैं ।।

जब भी दुश्मन लाँघ आया , कर दिया उसका दमन।

सैनिकों को है नमन , सैनिकों को है नमन ।।




छोड़कर माता-पिता को देश की ख़ातिर उन्होंने ,

सरहदों के नाम ही जीवन स्वयं का कर दिया है ।

चाहे दीवाली स्वयं की, गुज़र भी जाएँ अँधेरी।

पर स्वयं के शौर्य से भारत

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts