
Share0 Bookmarks 33 Reads0 Likes
एक ने अपने पड़ोसी को भला बुरा कह दिया। जब बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ, तो वह एक संत के पास गया। उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा। संत ने किसान से कहा, तुम खूब सारे पंख इकट्ठा कर लो और उन्हें शहर के बीचों - बीच जाकर रख दो। किसान ने ऐसा ही किया। फिर वह संत के पास पहुंच गया। तब संत ने कहा, अब जाओ और उन पंखों को इकट्ठा करके वापस ले आज। किसान वापस गया। पर तब तक सारे पंख हवा से इधर उधर उड़ चुके थे। किसान खाली हाथ संत के पास पहुंचा। तब संत ने उसे कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्दों के साथ होता है तुम आसानी से इन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो। पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments