
Share0 Bookmarks 8 Reads0 Likes
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे, तेरी याद बहुत आयेगी।
याद जब -जब आयेगी, कुछ ग़म के साथ इक धीमी -सी मुस्कान दे जायेगी।
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे,
तेरी याद बहुत आयेगी।
भूल जायेगी तू तो दो पल में हमें,
पर हमारा मन तुझे पल -पल दोहरायेगी।
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे,
तेरी याद बहुत आयेगी...
मिल जायेंगे लाखों लोग तुझे हमारे जैसे,
पर हमें कहीं तुझ -सा न मिल पायेगी।
इक उदासी और इक उमंग लिए.......
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे,
तेरी याद बहुत आयेगी!!
~सुजाता भारद्वाज
याद जब -जब आयेगी, कुछ ग़म के साथ इक धीमी -सी मुस्कान दे जायेगी।
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे,
तेरी याद बहुत आयेगी।
भूल जायेगी तू तो दो पल में हमें,
पर हमारा मन तुझे पल -पल दोहरायेगी।
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे,
तेरी याद बहुत आयेगी...
मिल जायेंगे लाखों लोग तुझे हमारे जैसे,
पर हमें कहीं तुझ -सा न मिल पायेगी।
इक उदासी और इक उमंग लिए.......
जा रहें हैं छोड़ कर तुझे,
तेरी याद बहुत आयेगी!!
~सुजाता भारद्वाज
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments