तुम अब बदल गयी हो...'s image
Romantic PoetryPoetry1 min read

तुम अब बदल गयी हो...

Sudhir BadolaSudhir Badola February 5, 2023
Share0 Bookmarks 449 Reads4 Likes

तुम अब बदल गयी हो….


कभी मेरी एक आवाज़ पर

सब कार्य छोड़कर

तुम क्षण भर में

प्रकट हो जाया करती थी

मेरी हर बात पर

हामी भरना

मानो धर्म था तुम्हारा

मेरे सपने मेरी पसंद

सिर्फ़ मेरे इर्द गिर्द

जीवन था तुम्हारा

पर भार्या मेरी

अब तुम बदल गई हो

देखता हूँ आजकल तुम

अपने बारे में सोचती हो

भीड़ के बीच में अक्सर

अपने अस्तित्व को खोजती हो

परिधान और रंग दोनो

अब अपने हैं तुम्हारे

बदला जीने का ढंग

नये सपने हैं तुम्हारे

अब मुझसे असहमत होकर

अक्सर तर्क भी करती हो

विचारों में मतभेद और

अपना स्पष्ट रूख रखती हो

बंद कमरों से निकलकर

खुली हवा में बहती हो

घर और बाहर अपनी

क्षमता का परिचय देती हो

पर सच कहूँ तो

ये बदलाव अच्छा है

इस नये स्वरूप में

तुम ख़ूब जचती हो

और मुझे बदली हुई ‘तुम’ 

अपनी ओर खींचती हो..


-सुधीर बडोला

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts