अभिमान's image
Share0 Bookmarks 62873 Reads11 Likes

अभिमान


शरारत की पुड़िया ग़ुस्ताख़ चंचल हो तुम

निर्मल स्वच्छ कितनी निश्छल हो तुम

दे धरा को भी राहत उस बादल सी तुम

आसमाँ में उड़ते रंग बिरंगी आँचल सी तुम

डोर साँसो की अपने पापा की परी हो तुम

अल्हड़ पवन सी मासूमियत से भरी हो तुम

 

मेरे घर का उजाला जैसे खिलखिलाती धूप

हुई जीवन में अवतरित तुम दिव्य देवी स्वरूप

जोड़े सभी को वो स्नेह का धागा हो तुम

उगते सूर्य किरण की मधुर आभा हो तुम

सौभाग्य मेरा तुमसे, मेरा अभिमान हो तुम

मानो ख़ुदा का सबसे बड़ा एहसान हो तुम

 

अंधकारमय उदासी में रोशनी का आभास हो तुम

चटकती धूप में शीतल हवा का एहसास हो तुम

मुस्कान से अपनी थकावट मेरी दूर करती हो तुम

मेरी हर उलझन हर चिंता को

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts