सच्चाई शिकार हुयी's image
Poetry2 min read

सच्चाई शिकार हुयी

suresh kumar guptasuresh kumar gupta March 9, 2023
Share0 Bookmarks 15 Reads0 Likes
कभी चाणक्य चले कुश में मट्ठा डालने
आज झूठ के बीज डालने में लगे हुए है 
जनता सोशल मीडिया पर भरोसा करे
झूठी खबरों से सच्चाई शिकार हुयी है

फेकन्यूज की बेल कुछ ऐसे बोई गयी है
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गयी है
सोशल मीडिया में सहनशीलता है नही
ऐसे युग में जीते है धैर्य की कमी हुई है

कानून पर आज भी लोगों में भरोसा है
पर फेक न्यूज पर वे बेजार होने लगे है
हमारी दिन-प्रतिदिन की जीवन शैली है
वैश्विक घटनाओं से प्रभावित हो रही है

वैश्वीकरण में तकनीकी विकास हुआ
हर काम में व्यापक बदलाव हो रहे है
जमाने में वैचारिक मतभेद सदा रहै है 
मगर अब हर बात में ट्रोल होने लगे हैं

संविधान परिवर्तनकारी दस्तावेज रहा
वैश्विक प्रथाए आत्मसात करता रहा है
वैश्वीकरण ने असंतोष को जन्म दिया 
सोशल मीडिया युग में डर लगा हुआ है

उस वक्त न इंटरनेट एल्गोरिदम न था
न सोशल मीडिया न ट्रोलिंग से डर था
जज भी इस ट्रोलिंग से न बच सके हैं
सत्य झूठी खबरों का शिकार हुआ है

सत्यमेव जयते की छांव तले बोलते है
झूठ के हाथों सत्य को बचा न पाते है
नजरो के सामने सच का कत्ल होता है
झूठ के हाथों से सच्चाई शिकार हुयी है

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts