
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
रेप के आरोप पुलिस व्यवहार से
सार्वजनिक जीवन की गंदगी रही
सुप्रीम कोर्ट एफआइआर लिखेगा
सता चुप रहे क्या छबि सुधर रही
अध्यक्ष पद को ठोकर मार सकती
औरत हो औरत को दबाने निकली
बलात्कार को जायज ठहराती गयी
देश की छबि की चिंता जताती रही
बाहुबली को बाप बना क्यों बैठाया
बाप तो बेटियों को गोद मे बिठाता
घटिया हरकतो से बाज नही आया
बेटी सड़क पर है देश शर्मसार हुआ
क्या ये क्रूर से क्रूरतम अपराध नही
क्यों निर्भया सा अपराध ठहरा नही
महिला आयोग महिला मंत्री चुप है
सभ्य समाज को फर्क पडा ही नही
सरेआम नीलाम हो या लुटती जाए
न गुनाह हुआ न कोई आवाज़ उठे
यत्र नार्यस्तु देश मे हमतो हिन्दू हुए
इतिहास छोड़ नया धर्म लिखते रहे
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments