माफिया और लोकतंत्र's image
Poetry1 min read

माफिया और लोकतंत्र

suresh kumar guptasuresh kumar gupta April 12, 2023
Share0 Bookmarks 20 Reads0 Likes


माफिया का आतंक विश्व मे नया नही 
यह सिस्टेमेटिक लूट का सिरमौर रहा

जिस जिस क्षेत्र में इनका दबदबा हुआ
वहां जाने का साहस जुटाना मौत हुआ

समुद्री लुटेरों की एक अलग दुनिया है
ड्रग के धंधे में सदा इनका वर्चस्व रहा

इनके चंगुल में स्वास्थ्य से शिक्षा आये 
पसारे पांव तो रोजमर्रा में दखल हुआ

सामान्य जीवन इनके रहमो करम पर
लोकतंत्र  इसका अगला शिकार हुआ

जिस दिन ट्रम्प के अनुयायी चढ़ बैठे
लोकतंत्र चंगुल में था संसदभवन घेरा

लोकतंत्र फंस गया इन गिद्धों के बीच
माफिया का यह नूतन कारोबार हुआ

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts