
Share0 Bookmarks 20 Reads0 Likes
माफिया का आतंक विश्व मे नया नही
यह सिस्टेमेटिक लूट का सिरमौर रहा
जिस जिस क्षेत्र में इनका दबदबा हुआ
वहां जाने का साहस जुटाना मौत हुआ
समुद्री लुटेरों की एक अलग दुनिया है
ड्रग के धंधे में सदा इनका वर्चस्व रहा
इनके चंगुल में स्वास्थ्य से शिक्षा आये
पसारे पांव तो रोजमर्रा में दखल हुआ
सामान्य जीवन इनके रहमो करम पर
लोकतंत्र इसका अगला शिकार हुआ
जिस दिन ट्रम्प के अनुयायी चढ़ बैठे
लोकतंत्र चंगुल में था संसदभवन घेरा
लोकतंत्र फंस गया इन गिद्धों के बीच
माफिया का यह नूतन कारोबार हुआ
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments