महिषासुर मर्दन's image
Poetry1 min read

महिषासुर मर्दन

suresh kumar guptasuresh kumar gupta May 23, 2023
Share0 Bookmarks 12 Reads0 Likes

देवी पराक्रम महिषासुर सेना नष्ट हो गयी 
वह भैसें का रूप धारण कर प्रकट हुआ 

चण्डिका को क्रोध में मारने  उद्यत हुआ
देवी ने पाश फेंककर दैत्य को बाँध लिया 

बंध जाने पर उसने दैत्य रूप त्याग दिया
बार बार वह रूप बदल युद्ध करता गया 

 चर-अचर जीव त्रिलोक व्याकुल करता
आखिर वो भेंसे के रूप में अवतीर्ण हुआ

बलवीर्य मद से क्रोध में दैत्य गरजता रहा
क्रोध में देवी मधु पान कर अट्टहास करती

 गर्ज गर्ज ले मूढ़ जबतक मधुपान करती
मेरे हाथों कब तेरी मृत्यु तय नजदीक हुई

कहकर देवी उछल उस दैत्य पर जा चढ़ी
पैर से दबा शूल से गले पर आघात किया

दैत्य दूसरे रूप से मुख से बाहर होने लगा 
आधा ही निकला देवी ने सिर काट डाला 

 राक्षस सेना हाहाकार कर भाग खड़ी हुई
 देवता स्तुति करे अप्सराएं नृत्य कर रही।

#सुरेश_गुप्ता
स्वरचित

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts