
Share0 Bookmarks 42 Reads0 Likes
हर एक मोड पर यहां कई मोड आते है
जीवन में समस्या के तोड़ मिल जाते है
मार्ग में थक जाना मगर उब जाना नही
कांटो भरी राह में झरने बगिया आएगी
जब चलोगे बाबू नियति मार्ग बनाएगी
जब थकने लगोगे नई ऊर्जा दे जाएगी
खट्टे मीठे अनुभवो के कई पल आएंगे
हर पड़ाव में दोस्त दुश्मन मिल जाएंगे
क्यो याद करते हो बाबू कटुता के पल
दर्दी पल बीतेंगे याद कर मुस्कराओगे
क्या सोचते हो बाबू कैसे पार पाओगे
जीवन चलेगा हर पल ताजगी पाओगे
कब तक शिकवों की गठरी लादे रहोगे
खुशी लिए बढो हल्के दूर तक जाओगे
कहां खो गए बाबू जीवन भूलभुलैया है
क्या घबरा गए बाबू नैया का खिवैया है
नही यहां कोई मंजिल नही कोई छोर है
चलते जाना सदा यहां नही कोई ठौर है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments