
Share0 Bookmarks 49 Reads0 Likes
वक्त हुआ गुमनाम पत्ते खोलने का
जहां कभी अतीत दफन हुआ था
गृहस्थ की गाड़ी में भी जुते हुए थे
एक गाय और एक बैल ही तो था
एक परिश्रम एक शक्ति की मूरत
अगम की ओर अथक बढ़ते जाते
साठ पार थकान ने घेर ही लिया
शायद विधि का यह दस्तूर ही था
वो छोटे गांव की बस स्टैंड की बेंच
हलचल जाने पहचाने चेहरे फिरते
दिल की गहराईओं में कुछ चुभता
चेहरा गमगीन है नजर में राह नही
करते करते भी जिम्मेदारी छूट रही
बच्चों की पढ़ाई का बोझ बचा था
बाहु में जोर नही स्त्रोत सूख रहे थे
अतीत में झांक जाते चूक कहां थी
एक के बाद एक बाधाएं पार करते
आज ये चौराहे पर बेबसी बची थी
जीवन भर सफलता का उत्सव था
आज हार के बोझ तले सुस्ताते थे
मगर बीज का गलना नवसर्जन है
आगे जीवन की दूसरी पारी खड़ी
कुछ बरसो की बेबसी तो खत्म हुई
बच्चे कमाते फिर आवक होने लगी
फिर उनकी बगियाँ लहलहाने लगी
नई कोंपले नए पुष्प अवतरित हुए
उस अंधियारे से सवित उदित हुआ
मायूसी से निकल चेहरा चमक उठा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments