बीबी के नखरे's image
Poetry1 min read

बीबी के नखरे

suresh kumar guptasuresh kumar gupta May 3, 2023
Share0 Bookmarks 43 Reads0 Likes
पहली पहली बात कोलेज की मुलाकात 
देख प्यारी सी चाल पकाते ख्याली पुलाव 

घंटो बतियाते आखिर प्यार परवान चढ़ा
पाकर हुए खुश आगोश में चांद निकला

खुशी मगर कहाँ टिकती शादी जो रचाई
हिला गयी वो दुनिया शख्सियत हिल गई

हुआ श्रीगणेश नई फरमाइश की तैयारी
जान को थी आफत बीबी के नखरे भारी 

लंगड़ाते चले सरपट भागे गृहस्थी हमारी
जब जब जाते शॉपिंग आती मांग भारी 

प्यार परवान चढे थे खुश थोड़े हांफ चले
जितना कमाए उड़ा डाले दिन उड़ते चले

हो लंच को तैयार डीनर तक पहुंच पाती
अंग्रेजी यूज़ करे दिमाग फ्यूज कर जाती

कर कर श्रृंगार आईने से घंटो बतियाती 
रहते उसके नखरे हजार पर मान जाती

कुछ खट्टे कुछ मीठे रहते हरपल तैयार
बीबी के नखरे हजार करे उसी से प्यार

#सुरेश_गुप्ता
स्वरचित

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts