
Share0 Bookmarks 33 Reads0 Likes
लड़ते हुए इंसानों को इंसान से
देख ज़िगर अफ़गार होता हूं मैं
मिटा रहे मानवता की पहचान ये
हर रात यही सोच रोता हूं मैं।
क्या जात मेरी क्या औकात तेरी
इस तू मैं की बहस में है क्यों पड़ना
ये दिल तो घर है इश्वर का
इसमें नफ़रत है क्यों रखना
मिले मस्जिद तो सजदा कर लेना
दिखे मंदिर तो माथा टेक आना।
By Sikandar Alam Poetry
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments