स्त्री की शक्ति's image
Poetry1 min read

स्त्री की शक्ति

Sheetal UppalSheetal Uppal March 10, 2023
Share0 Bookmarks 72 Reads0 Likes

हे स्त्री, तेरे बारे मे अब मै क्या कहूँ, जितना भी कहूँगा कम ही कहूँगा,

हर कोई अपनी समझ के दायरे से तेरा गुणगान करता है,

मैं भी अपने हिसाब से तेरे गुणगान का विस्तार करूंगा,

तेरी महिमा को शब्दों की माला मे पिरोकर तुझको अर्पित करूँगा,

महानता है तेरी जो तुझे अपनी शक्तियों का न है कोई घमंड,

और वंही पुरूष समाज मे झूठा प्रभुत्व जमाकर देता है तुझको भरसक दड़,

आज महिला दिवस मे सब मिलकर करते है स्त्री तुझे नमन,

है वादा तुझसे, लड़कों को बचपन मे ही तेरा सम्मान करना सिखाएँगे,

तेरा परिचय मे तुझे भगवान की सबसे शक्तिशाली कृति बतायेंगे।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts