मुझे तो मालूम है's image
Love PoetryPoetry1 min read

मुझे तो मालूम है

sharmageeta0510sharmageeta0510 May 12, 2023
Share0 Bookmarks 18 Reads0 Likes

मुझे तो मालूम है

इस मुस्‍कान का मतलब क्‍या है

तुम्‍हारी चुप्‍पी के पीछे कहानी क्‍या है

ये शरारत भरी नजर

अक्‍सर पूछती है मुझसे

बात क्‍यों बताई नहीं कभी

जो आंखों की मासूमियत के पीछे छिपा है

जुबां पर आते आते रुक सा जाता है

होठों पर खिलती हंसी की लकीरों के कोनों से

झांकता है हरदम,

जिसे रोकने की

नाकाम कोशिश में उलझते हुए

न जाने कब सवाल में ही जवाब ढूंढ लिया 

सामने आने पर बढ़ती धड़कनों को

संभालने की कोशिश भी न की

खामोशी तो रहती है हमेशा

पर फिर भी बात होती है

आंखों के इशारों से जान लेते है

दिल की गहराइयों में छुपे राज

चमक क्‍यों आती है तुम्‍हें देख इन आंखों में

ये तो मुझे मालूम है लेकिन

चेहरा तुम्‍हारा क्‍यों खिल जाता है

इसकी खबर भी रखते है

हां मुझे मालूम है   

इस मुस्‍कान का मतलब क्‍या है

तुम्‍हारी चुप्‍पी के पीछे कहानी क्‍या है



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts