
Share0 Bookmarks 49 Reads0 Likes
कमज़ोर सा जिस्म था
शायद एक गोली से भी खत्म हो सकता था
हो सकता है गोली भी ना चलानी पड़ती
कुछ दिन में अपने आप ही मर जाता
जिस्म ही तो था
तीन गोलियां बर्बाद कर दी
और वो मरा भी नहीं
जिसका मरना मकसूद था
वो तो खुशबू सा हवा में बिखर गया
हज़ारों गोलियां आज भी मारी जाती है
हज़ारों बार जलाया जाता है
फांसी पर भी बेहिसाब बार लटकाया जाता है
सलीबों पर ठोका जाता है
कांच पीस कर पिलाया जाता है
चौराहों पर
सभाओं में
संसद में भी
किताबो और रिसालों में
पर वो मरता नहीं है
हर बार
किसी कस्बे के छोटे स्कूल में
बच्चो के फैंसी ड्रेस में
कोई कमज़ोर सा लड़का
हाथ में लकड़ी और कमर पर धोती बांध
हज़ारों जेहनों में गांधी खड़े कर देता है
सत्यप्रकाश
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments