हा मैं बेटी हू  अपने मां बाप की's image
Poetry2 min read

हा मैं बेटी हू अपने मां बाप की

Sanaha PathanSanaha Pathan March 29, 2023
Share0 Bookmarks 32 Reads0 Likes

हा मैं बेटी हू

अपने मां बाप की 


नहीं लेती थी मेरी मां कई रमजान

नए कपड़े कोई

पर याद नही मुझे कभी बीना नए सूट की 

कोई ईद हुई हो मेरी


हा मैं बेटी हू 

अपने मां बाप की 


अपने जूते सिलवाते थे 

मेरे पापा कई बार

नया जूता लेना उन्हें रास नहीं आता था 

और मेरे पुराने जूते कई बार

अलमारियों धूल खाते नजर आते थे 


हा मैं बेटी हु

अपने मां बाप की 


नही जाते थे कभी वो

रिश्तेदारों से मिलने

जाने आने का किराया जो ज्यादा था 

पर याद है मुझे ,

मैंने कभी अपने स्कूल की

यात्राएं मिस नही की


हा मैं बेटी हु 

अपने मां बाप की 


बहुत ज्यादा चढ़ उतार झेले 

अपने जिंदगी के उन्होंने

ताकि मेरे शिक्षा में कोई चढ़ उतार न आए

नींद नहीं आती थी मेरे मां को भी उस दिन

जब कल मेरे इम्तिहान होते थे 


हा मैं बेटी हु 

अपने मां बाप की 


विरासते बेटो के लिए हैं तो कोई गम नही

जो आपने दिया वो किसी विरासत से हरगिज कम नही

तू काबिल बन, तू कामयाब बन

उनका ये जज्बा, दुनियाके तमाम दुआवो से कम नही


हा मैं बेटी हु

अपने मां बाप की 


कुछ मांगने का दिल अब नहीं करता उनसे

सारी उम्र जो लिया 

पर दिल कहा मानता हैं उनका

आज भी थमा देते थे हातो मैं, रमजान की ईदी

समझकर ही सही 


हा मैं बेटी हु 

अपने मां बाप की


ऊपरवाले बस मेरा एक काम करना

तमाम बेटियां को इस काबिल बनाना

की जिन्दगी में कभी मां बाप से मांगने के बदले

बस दे सके, दे सके वो सारी खुशियां

जो उन्होने त्याग करदी,

थमा सके वो भी मां बाप के हातो में,

 कुछ नहीं तो रमजान की ईदी समझकर...........


हा मै बेटी हू

अपने मैं बाप की 


Happy Ramadan 

Sanaha Pathan 


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts