सिपाही वो लहू से जो,
धरा को लाल करते हैं
दधीचि वो जो अस्थि से,
वतन की नींव भरते हैं
न झुकते हैं, न डरते हैं
न गोली से, न गोलों से
वतन के चाँद हैं सारे
गगन में नूर भरते हैं
- साहिल
Twitter: @Saahil_77
No posts
Comments