
Share0 Bookmarks 142 Reads0 Likes
आज कल टीवी स्क्रीन पर विमल प्रचार
तीन ग्रेट स्टार करते नजर आते हैं
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन
बड़े स्टाइल से कहते हैं ” बोलो जुबां केसरी”
ये महान लोग हमारे देश के युवाओं के
रोल माडल हैं, उन्हें विमल खाने का संदेश
देते हैं ।
शायद अब पैसे की हवस ने बड़े बड़े आइकन
की नैतिकता को भी निष्क्रिय कर दिया है,
ये महान लोगों को लाखो करोड़ों फालो करते
हैं और ये विमल खाने का संदेश देते हैं,
अब बिकने वाले ये भी समझने का प्रयास
नहीं करते की खरीददार कौन है ।
मुंह मांगा दाम मिला और बेच दिया खुद को
साथ ही उन करोड़ों की भावनाओं को जो
इनको अपना हीरो आइकॉन समझता है ।
पैसा इंसान की जरूरत है पर पैसा के लिए
नैतिक पतन कहां तक उचित है भाई ,
जरा आप लोग सोचिए आप जनता को क्या
संदेश देना चाहते हैं ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments