
दिनांक: १५/०४/२०२३ रात्रि १०.३५ बजे पुलिस मीडिया कस्टडी में अपराधी अतीक अहमद और अशरफ दोनों भाई को तीन लड़कों ने सरेआम गोलियों से प्रयागराज में भून डाला , युवाओं में अपराध करने की प्रेरणा कैसे पनप रही है ।
हमारा समाज कैसे बदल रहा है
युवाओं में यह कैसा सोच पनप रहा है,
कुछ जीवन में हासिल करने का माध्यम
अपराध हो रहा है,
जिस देश का युवा इस सोच को हथियार
बनाएगा,
क्या देश कभी विकास कर पाएगा,
यह कैसी विचारधारा की धारा में डूब गया
समाज,
नाम शोहरत के लिए अपराधी बनना आज,
सियासत और सत्ता में अपराधी लोगों
का समन्वय,
भविष्य के लिए घातक यह निर्णय,
तीन युवाओं ने सरेआम पुलिस मीडिया
के बीच दो कुख्यात अपराधियों को
कर दिया शूट,
सरेंडर कर दिया खुद को बोला हमको
हमको बनना है बड़ा डॉन,
हमारे नाम के जलवे हों और हमसे कांपे अवाम,
कौन है जिम्मेदार जो युवाओं में बीज बो
रहे अपराध के नाम ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments