शहर में हलचल's image
Share0 Bookmarks 50 Reads0 Likes

बड़ी हलचल है इस शहर के

हर गली मोहल्लों में

लगता है चुनाव आया है,

दलों के लहराते झंडे साथ में नेताओं की टोली

हाथ जोड़े जनता से खोलते वादों की पोटली

जनता शांत मायूस चेहरों से

निहारती लुभावने वादों की झोली

सच तो यह है यह सिर्फ सुनने सुनाने के लिए

सत्ता पाते ही याद नहीं रहता वादों का

सियासत का यही फलसफा है

जो जनता को रास नहीं आता है,

इसलिए तो राजनेताओं को दरवाजे पर

दस्तक देना पड़ता है ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts