
Share0 Bookmarks 37 Reads0 Likes
इन परकटे परिंदों का हौसला देखिए
जमीन पर पड़े हैं पर हिम्मत तो देखिए
पंख घायल हैं उड़ने को मजबूर
फिर भी फड़फड़ा रहे उड़ने को मंजिल
इनकी दूर,
कोशिश करने का इनमे जज्बा तो देखिए,
इन परकटे परिंदों का हौसला तो देखिए ।
हार मान ले खुद को मजबूर समझकर
हो जाए शिथिल खुद को नाकाम समझकर
फिर उड़ नहीं सकते नीले गगन में
ख्वाहिशें सिमट जाएंगी इनके अंतर्मन में,
कुदरत का कमाल है इनका जज्बा देखिए,
इंसान को पैगाम है इनका जुनून देखिए ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments