
Share0 Bookmarks 162 Reads0 Likes
उत्तराखंड में जोशी मठ के मकानों की
फटती दीवारें किसी पल जमींदोज हो जाएं
और लोगों की बसी बसाई गृहस्थी बरबाद
होने के कगार पर है ?
क्योंकि हिमालय दरक रहा है ।
एक एक पैसा बचाकर अपने आशियाने
बनाए,
प्रकृति के इस कोप के कारण लोगों की
दुनिया उजड़ रही है,
क्योंकि हिमालय दरक रहा है ।
सरकार वहां के निवासियों को पुनर्वास
करने का प्लान कर रहा है
जिन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई
अपनी भावनाओं को समर्पित किया है,
इस प्राकृतिक उथल पुथल के कारण जोशी मठ
वीरान हो रहा है,
क्योंकि हिमालय दरक रहा है ।
ये त्रासदी और ये मुसीबत जीवन की चहल पहल
को उथल पुथल कर रहा है,
क्योंकि हिमालय दरक रहा है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments