हवाओं में सुगंध's image
Kavishala DailyPoetry1 min read

हवाओं में सुगंध

Sahdeo SinghSahdeo Singh March 10, 2023
Share0 Bookmarks 69 Reads0 Likes

हवाओं में भीनी सुगंध आ रही है

फिजाओं में मधुर गंध मिल गई है

फूल कलियां खिली महक से गुलशन भरा

सूने जीवन में जैसे बहारें मिल गई हैं ।

कहीं कोयल की मधुर बोल कानों में गूंजे

कहीं मंदिर की घंटियों से भक्ति गीत गूंजे

इन महकती फिजाओं के संगीत धुन से

जीवन सरगम की उमंग बीन बजे ।

हरे भरे पत्तों से लदी डालियां

फूल कलियों की गुच्छों की मस्तियां

गूंजे भौरों की मदमाती धुन

घुलेे कानों में बसंत की रंगरेलियां ,

ऐसे सुहाने फिजा में जीवन खुशियां ही खुशियां ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts