
Share0 Bookmarks 33 Reads0 Likes
दीप जलता है जब तक
अंधेरा मिट ही जाता है,
उसके लौ को रोशनी में
सब कुछ साफ नजर आता है ।
अपने मन के आंगन में
दीप सदा जलाए रखना,
निराशा की काली छाया से
खुद को बचाए रखना ।
जीवन की हर घड़ी में
कुछ भी गलत नहीं होता,
होता वही है जिससे हर इंसान
अंजान ही होता ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments