![कोई मेरे दिल के हो इतना पास [ Koi Mere Dil Ke Ho Itna Pass ]'s image](https://kavishalaa.s3.ap-south-1.amazonaws.com/post_pics/%40rmalhotra/None/pexels-trung-nguyen-5108999_26-04-2023_09-30-40-AM.jpg)
Romantic PoetryPoetry1 min read
April 26, 2023
कोई मेरे दिल के हो इतना पास [ Koi Mere Dil Ke Ho Itna Pass ]
Share0 Bookmarks 122 Reads1 Likes
कोई रखें मेरा इतना ख़याल
हो फ़िक्र में जिसकी मेरा हाल
मुझे घेर लें जब मुश्किलें बेशुमार
वो आज़माइशों से ले मुझे निकाल
कोई थाम कर मेरा हाथ
चले दो कदम मेरे साथ
मेरे हो जाएं सच सारे ख़्वाब
वो दो घड़ी सुकून से बैठे मेरे पास
कोई मेरी ख्वाहिशों को समझे
करे मुझसे अपने दिल की बात
मेरी धड़कनों की सुने आवाज़
वो मेरे दिल के हो इतना पास
कोई मेरी ख़ामोशी को समझे
मेरे दिल की सुने आवाज
मैं अगर खो जाऊँ कहीं
वो मुझ को ले जहाँ मे तलाश
कोई मुझ पर लिखे किताब
लिखे उसमें मेरे मन की बात
वो करें ज़िक्र मेरी जुस्तजू का
बताए मुझे मेरे दिल का हाल
राकेश की कलम से
@RakeshMalhotra
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments