
Share0 Bookmarks 38 Reads0 Likes
भारत के प्रथम सी.डी.एस, श्री जनरल बिपिन रावत सर को कोटि कोटि सलाम I इन चंद शब्दों के ज़रिए, मैं उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ I आज एक दुःखद हादसे में जिन्होंने भी स्वजनों को खोया है, उन सब के लिए भी मेरी गहरी संवेदना है I हे ईश्वर, सभी संतप्त परिवारों को असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें !
विनम्र श्रद्धांजलि !
नहीं कहूँगा कि रावत साहब का हुआ है निधन
अरे, राष्ट्र के वीर सपूतों की नहीं थमती कभी धड़कन I
बेशक़ तज दिया रूह ने उनका तन, लेकिन
अमर रहेंगे रावत सर, है जब तक ये धरा और गगन II
- अभिषेक
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments