
Love PoetryPoetry1 min read
April 17, 2022
प्यार के बदले मिले ग़म को गवारा कर लिया GHAZAL BY RAUNAK KARN

Share0 Bookmarks 97 Reads0 Likes
प्यार के बदले मिले ग़म को गवारा कर लिया
दिल कि बातों से यहाँ हमने ख़सारा कर लिया
वो वहाँ बहता हुआ नमकीन झरना था मगर
रख उसी में यार फिर दिल प्यार खारा कर लिया
याद कर लो तुम यही के प्यार तुमको था कभी
था मगर फिर तोड़ दिल क्या प्यार हारा कर लिया
मन कभी तेरा न मेरी बात से यूं तो भरा
बात में क्या बात तुमसे यार सारा कर लिया
ख़ैर उसको तो हमीं भाए न थे तज़्कार में
शेर में लिखकर उसे हमने सितारा कर लिया
हो रहे थे पास दिल में यार हम भी तो कभी
हम कहाँ जाते उसी ने तो किनारा कर लिया
तेज तो वो था सही में यार इस इख़्बार में
दिल लगा कर प्यार उसने फिर बिसारा कर लिया
Raunak Karn
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments