
Share0 Bookmarks 25 Reads0 Likes
त्याग, तप से सज्जित मन,
स्वदेश के लिए समर्पित तन,
राष्ट्रभक्ति हो हृृृृदय कि अभिलाषा,
गौरांवित हो हिन्दी राष्ट्रभाषा,
दूसरों कि संस्कृति अपनाने से पहले,
अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढाइये,
देश का गौरव बढ़ाइये।
धर्म और विज्ञान दोनों का साथ हो,
हर क्षेत्र में भारत का विकास हो,
हो संसार में हमारा वैभव दूना,
अलग-अलग हैं, पर साथ है चलना,
यू ही आपस में लड़ने से पहले,
अपने अस्तित्व को सार्थक बनाइये,
देश का गौरव बढ़ाइये।
जूनून रखिए कुछ अलग करने का,
कभी अंजान राहों पर चलने का,
हारे नहीं चाहे जो भी हो हाल,
करके मन का द्वार विशाल,
जीवन की सांझ ढलने से पहले,
खुद एक मिशाल बनकर दिखलाइये,
देश का गौरव बढ़ाइये।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments