जन्मदिन's image
Share0 Bookmarks 122 Reads0 Likes

आज सुबह तुम्हारा status देखा, लिखा था उसमें

Birhtday है आज मेरा मैं excercise से काम चला रही हूं

बंधे से इन दिनों में पानी उबाल -२ कर पिये जा रही हूं

Birhtday है आज मेरा मैं work from home की लत लगा रही हूं

खुद को खुश रखने को बस selfie लिए जा रही हूं

याद करो,

तुमसे कहा था मैंने की मैं खाना अच्छा बनाता हूँ

तुमसे कहा था मैंने की मैं chef की गिनती में आता हूं

आज काश ! तुम्हारे बगल में एक कमरा मेरा भी होता

तो शायद तुम्हारे मन में मलाल बाकी ना होता

एक छोटा सा केक मै तुम्हारे लिए बना देता

पहले तुमको खिलाता बाकी बचा हुआ खुद खा लेता

"साथ में फ़ोटो नही लेंगे हम" पहले ही तुमसे कह देता

हँसी ठिठोली से ही यादों की तस्वीर बना जाता

बेशक हम दूर दूर बैठ जाते, चाहे हमसे रहा ना जाता

पर बातें चार करके आज तुमको बहुत हँसाता 

चाहो तो, आज मेरे शब्दों को ओढ़ कर सो जाना

अच्छा लगे तो मुस्कुरा देना और उन्ही में कही खो जाना

और अगली बार असलियत में आऊंगा मैं

हाथों में सरोज और वही छोटा सा केक लिए

तुम दरवाजा खोलना और साथ में मेरे हंस जाना।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts